शीत लहर देखते हुए स्कूलों का समय बदला

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। शीत लहर देखते हुए स्कूलों का समय बदला। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान एवं बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों का समय बदला गया है। 13 व 14 जनवरी को विद्यार्थियों की स्कूलों में उपस्थिति प्रातः 10 बजे से सुनिश्चित की गई है।

इसे भी पढ़ें – युवा दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन

प्रदेश के साथ जोधपुर में पड़ रही सर्दी और तेज शीतलहर के चलते जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने जोधपुर जिले में संचालित सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन का आदेश जारी किया है।

जिला कलक्टर अग्रवाल ने बताया की शीत लहर एवं ठंड के प्रकोप के मद्देनजर जिले में समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को शीत लहर एवं ठंड के प्रभाव से बचाव आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जोधपुर जिले में संचालित समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में 13 व 14 जनवरी को विद्यार्थियों की उपस्थिति प्रातः 10 बजे से सुनिश्चित की गई है। प्रातः 10 बजे से पूर्व विद्यार्थियों की स्कूलों में उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी।

उल्लेखनीय है कि यह आदेश केवल विद्यार्थियों के पर ही लागू होगा,शेष स्टाफ पूर्ववत निर्धारित समयानुसार स्कूलों में उपस्थिति होकर अपना कार्य करेंगे। जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय स्कूलों के संस्था प्रधानों,प्रधानाध्यापकों एवं संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश की पालना सुनिश्चित करेगें। यदि कोई भी संस्था प्रधान निर्धारित समय से पूर्व कक्षा संचालन करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी।