स्कूली बस को ट्रक ने मारी टक्कर,सभी बच्चे सुरक्षित

स्कूली बस को ट्रक ने मारी टक्कर,सभी बच्चे सुरक्षित

  • बनाड़ में हुआ हादसा
  • टक्कर के बाद स्कूली बस आगे चल रहे दो बाइक सवार से टकरा गई
  • दोनों बाइक सवार उछलकर रोड में गिर पड़े
  • दोनों बाइक सवारों को स्थानीय निजी अस्पताल भेजा गया

जोधपुर, बनाड़ रोड पर शनिवार दोपहर एक एक निजी स्कूल बस को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित हुई बस आगे चल रहे दो बाइक से जा भिड़ी।बाइक सवार दोनों युवक टक्कर से सड़क पर गिर पड़े जिससे वे घायल हो गए। बस को ट्रक की टक्कर लगते ही बस में बैठे स्कूली बच्चे घबरा गए और मदद के लिए चिल्लाने लगे। एक बार तो अफरातफरी मच गई। हालांकि किसी बच्चे को चोट नहीं आई।

स्कूली बस को ट्रक ने मारी टक्कर,सभी बच्चे सुरक्षित

इस बात से सभी ने राहत की सांस ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार नांदड़ी स्थित सरस्वती विद्या भवन माध्यमिक विद्यालय की एक बस दोपहर में छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने के लिए रवाना हुई। इसी समय बनाड़ रोड पर तेज रफ्तार से आया एक ट्रक बेकाबू हो गया और स्कूल बस को पीछे से टक्कर मार दी।

स्कूली बस को ट्रक ने मारी टक्कर,सभी बच्चे सुरक्षित

स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक की टक्कर लगते ही बस को जोरदार झटका लगा और बसका संतुलन बिगड़ गया। बस झटके के साथ आगे बढ़ने लगी। बस ड्राइवर ने आगे चल रहे अन्य वाहनों को बचाने की कोशिश की लेकिन वह विफल रहा और बस दो मोटर साइकिल से जा टकराई। इससे उस पर सवार दोनों युवक उछल कर नीचे गिरने से घायल हो गए। घायल दोनों मोटरसाइकिल सवार को निकट ही एक निजी अस्पताल में भेजा गया।

स्कूली बस को ट्रक ने मारी टक्कर,सभी बच्चे सुरक्षित

बस में सवार स्कूली बच्चे टक्कर लगने से सभी सीटों से नीचे गिर पड़े और नीचे गिरते ही भयभीत बच्चे चिल्लाने लगे। क्षेत्र के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंच सभी बच्चों को संभाला और उन्हें बाहर निकाला। तब तक बच्चों के कुछ परिजनों को हादसे की सूचना मिल गई। वे भी मौके पर पहुंच गए। स्कूल की तरफ से अन्य अभिभावकों को इस बारे में सूचना दी गई। थोड़ी देर में सभी अभिभावक मौके पर पहुंच गए और बच्चों को अपने साथ ले गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts