शहर में एक और कंपनी का घपला आया सामने, 3.70 लाख की ठगी

हैदराबाद की हीरा ग्रुप कंपनी संचालकों पर लगा फ्राड का आरोप

जोधपुर,कॉपरेटिव सोसायटियों के खिलाफ ठगी के प्रकरण सामने आते रहे हैं। संजीवनी,आदर्श,नैक्सा सहित कई अन्य सोसायटी कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज होने के बाद अब और कंपनी का नाम सामने आया है। फिलहाल एक प्रकरण में लाखों की ठगी का पता लगा है। कई और लोग भी सामने आ सकते हैं। यह कंपनी हैदराबाद की हीरा ग्रुप नाम से है जिसने बाँड खरीद के बाद बड़ा मुनाफे का झांसा देकर रुपए ऐंठे हैं। स्थानीय व्यक्ति ने अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी ठगी की रिपोर्ट अब खांडाफलसा थाने में कोर्ट के मार्फत दर्ज करवायी है। पुलिस अनुसंधान में जुटी है। धोखाधड़ी का आंकड़ा करोड़ों में जा सकता है और भी पीडि़त सामने आने की संभावना है।

ये भी पढ़ें-थियेटर सेल में मनाई अंबेडकर जयंती

मियों का चौक खांडाफलसा में रहने वाले मोहम्मद इरशाद पुत्र मोहम्मद रफीक की तरफ से यह केस दर्ज करवाया गया है। इसमें बताया कि उसका हैदराबाद की एक कंपनी हीरा ग्रुप कॉपरेटिव से संपर्क हुआ था। कंपनी ने जोधपुर में अपनी चार शाखाएं खोल रखी थी। विभिन्न क्षेत्रों में खोली गई इन शाखाओं में राजेश मिश्रा नाम का शख्स बतौर मुख्य कार्य कर रहा था। इसके लिए कंपनी के तरफ से एजेंटों को भी रखा गया था। साल 2016 में उसने स्थानीय शाखा में संपर्क किया तो बताया गया कि कंपनी के बांड खरीदने पर उसे बड़ा मुनाफा मिलेगा। उसमें निवेश के बाद मिलने वाली रकम ऑन लाइन खातेे में अपने आप आ जाएगी। बांड अवधि की मैच्योरिटी पूर्ण होने पर अपने आप पैसा खाते में ट्रांसफर होगा।

ये भी पढ़ें- भाजपा ने अम्बेडकर को जयंती पर श्रद्धा से किया याद

इस झांसे में आकर परिवादी ने 28 अक्टूबर 2016 को कंपनी में पहले 20 हजार फिर 1.50 और बाद में दो लाख रुपए जमा करवाए। उसकी मियाद छह माह रखी गई थी। कंपनी की तरफ से बांड दिए गए थे। उसने कंपनी में तकरीबन 3.70 की राशि निवेश की। मगर काफी समय गुजरने के बाद भी कंपनी की तरफ से बांड के रुपयों की मैच्योरिटी राशि नहीं लौटाई। स्थानीय कार्यालय खाली कर भाग गए। यहां कार्य करने राजेश मिश्रा,एजेंट साबिर एवं नासिर भाई ने अपने-अपने फोन बंद कर दिए। पीडि़त ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया था। मगर सुनवाई नही हुई। फिर पुलिस आयुक्तालय में परिवाद दिया, जिस पर भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। अब पीडि़त ने अदालत की शरण लेकर केस दर्ज कराया है। इस प्रकरण के सामने आने के बाद अब और भी पीडि़तों के सामने आने की संभावना है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews