Doordrishti News Logo

रिवरिन पारिस्थितिकी तंत्र और शहरी योजना के पुनर्स्थापना पर राष्ट्रीय वेबिनार में बोले केंद्रीय जलशक्ति मंत्री

नई दिल्ली, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जल के विवेकपूर्ण इस्तेमाल पर जोर देते हुए कहा कि बरसात से आने वाली प्रत्येक बूंद का सही तरीके से प्रबंधन, संचय और संचित जल को संरक्षित करें। जहां कहीं भी पानी है, उसे प्रदूषित होने से बचाएं।

पानी को प्रदूषित होने

शनिवार को क्यूब्स और राष्ट्रीय शहरी मामलों के संस्थान द्वारा आयोजित रिवरिन पारिस्थितिकी तंत्र और शहरी योजना के पुनर्स्थापना पर राष्ट्रीय वेबिनार में शेखावत ने कहा कि हमें स्वीकार करना होगा कि सतह, नदियों और भूगर्भ का पानी, ये सब आपसे में जुड़े हुए हैं। इसलिए हमें समग्र दृष्टिकोण के साथ काम करना होगा। जरूरत इस बात की है कि हम नदियों के पानी की गति को कम करते हुए भूजल को रिचार्ज करें और संरक्षित जल का विवेकपूर्ण इस्तेमाल करें। उपयोग किए गए पानी को रिसाइकिल करके पुनः उपयोग करें।

पानी को प्रदूषित होने

उन्होंने कहा कि होना यह चाहिए कि नदियों में साफ पानी बहे और प्रदूषित पानी का रिसाइकिल करके हम उसे कृषि और उद्योगों में इस्तेमाल करें। आज कृषि और उद्योग में कुल पानी का 94 प्रतिशत इस्तेमाल हो रहा है। यदि हम इस रिसाइकिल पानी का यहां इस्तेमाल करें तो इतने साफ पानी को नदियों के ईको सिस्टम को बनाए रखने के लिए छोड़ सकते हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

शेखावत ने कहा कि भारत में 80-85 प्रतिशत पानी केवल बरसात के समय में मिलता है। यह पानी भी 15-20 दिनों में आ जाता है। हमारी नदियों में सदा पानी बना रहे, इसके लिए हम भूगर्भ के जल की भी चिंता करें, क्योंकि आज हम अपनी आवश्यकता का 65 प्रतिशत पानी जमीन से निकाल रहे हैं। शेखावत ने वेबीनार से जुड़े युवाओं से नमामि गंगे, नदियों के ईको सिस्टम समेत जल से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की।

आमजन की भागीदार से ही सफलता मुमकिन

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम केवल 10 प्रतिशत सीवरेज को ट्रीट कर पा रहे हैं। इस गति को बढ़ाने की आवश्यकता है। सरकारों को भी काम करने की जरूरत है, लेकिन आमजन को भागीदार बनाने की चुनौती सबसे बड़ी है। जब तक आमजन इस विषय को स्वीकार नहीं करेगा और इसकी जिम्मेदारी अपने ऊपर नहीं लेगा, तब तक हम इन विषयों में सफलता शायद प्राप्त नही कर पाएंगे।

मेरी जिम्मेदारी थोड़ा और बढ़ गई है

शेखावत ने कहा कि पिछले वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार जल के विषय पर बात की है। 2019 के बाद तो वो प्रत्येक मन की बात कार्यक्रम में और जहां कहीं अवसर मिला है, उन्होंने पानी की बात की है। जितनी बार वो जल को लेकर बात करते हैं, मुझे लगता है कि मेरी जिम्मेदारी थोड़ा और बढ़ गई है। प्रधानमंत्री की चर्चाओं के कारण समाज में नई चेतना व्याप्त हुई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यही कारण है कि आने वाली पीढ़ी में पानी को लेकर जिम्मेदारी का भाव आने लगा है।

ये भी पढें – कर्मभूमि को अपनाते हुए मातृभूमि के संस्कारों को संजोना हम राजस्थानियों की प्रवृत्ति -शेखावत

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts:

घिलोठ में बनेगा प्रदेश का पहला ई-बस मेन्यूफैक्चरिंग प्लांट

October 22, 2025

दीपावली की रात कई जगह लगी आग,जनहानि नही 

October 22, 2025

बॉलीवुड के दिग्गज हास्य अभिनेता असरानी का निधन

October 21, 2025

जोधपुर सॉफ्टबॉल खिलाड़ियों ने की ग्राउंड की पूजा

October 20, 2025

एनएसयूआई ने विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष जलाए 201दीपक

October 20, 2025

देवगढ़ मदरिया से मारवाड़ जंक्शन वाया टोडगढ़ रावली नई रेल लाइन के फ़ाइनल सर्वे को मंजूरी

October 20, 2025

पूर्व मंत्री मोहन मेघवाल के नाम से मार्ग का लोकार्पण मंगलवार को

October 20, 2025

आदर्श शिक्षिका जोशी की स्मृति में प्रकाशित पुस्तक झंझावात का लोकार्पण

October 19, 2025

धनतेरस के साथ दीपोत्सव का आगाज बाजार हुए गुलजार

October 19, 2025