पांचवें स्थापना दिवस पर सत्यमेव जयते ने निभाए सामाजिक सरोकार
जोधपुर,पांचवें स्थापना दिवस पर सत्यमेव जयते ने निभाए सामाजिक सरोकार।जोधपुर के प्रमुख सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटीजन सोसाइटी के 4 वर्ष पूरे होने और पांचवे वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर एडवाइजरी बोर्ड निदेशक हस्तीमल सारस्वत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत निम्बा निमड़ी स्थित कुष्ठ आश्रम में रोगियों और उनके परिजनों को जरूरत की सामग्री वितरण किया गया। साथ ही गायों और बंदरों की सेवा करते हुए कई सामाजिक सरोकार भी निभाए गए। इस अवसर पर केक काटकर खुशियां मनाए जाने के साथ 100 सदस्य 100 प्रोजेक्ट हाथ में लेकर सामाजिक सरोकार निभाने का संकल्प लिया गया।
ये भी पढ़ें-नकबजन गैंग का खुलासा,तीन शातिर चोर गिरफ्तार
कार्यक्रम संयोजक प्रवीण मेढ़ ने बताया कि सत्यमेव जयते सिटीजन सोसाइटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी के निर्देशन में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता और वरिष्ठ समाजसेवी हस्तीमल सारस्वत के मुख्य आतिथ्य में गायों को चारा व बंदरों को फल इत्यादि खिलाने के साथ कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों और उनके परिजनों को जरूरत की आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। उसके बाद सत्यमेव जयते परिवार ने केक काटकर खुशियां मनाई। चार साल में अलग-अलग क्षेत्र में किए गए समाज सेवा के कार्यों को याद करने के साथ भविष्य की योजना पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान 100 व्यक्ति 100 प्रोजेक्ट योजना को हाथ में लेकर हर सदस्य के क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर अमेरिका से आई डॉक्टर श्वेता सारस्वत,सोसायटी सदस्य राकेश राठी,दीपक जोशी,अभिषेक चौहान, अनिल प्रजापत,रेखा धनकानी,नगेंद्र निश्चल सोलंकी,शुभम गुर्जर,दमयंती जांगिड़,पुलकित सिंह,चिराग जोशी, रामेश्वर जांगिड़,डॉक्टर अनुपमा परिहार,दीपक कोरपाल,जैनिल जांगिड़ और विदिशा जांगिड़ मौजूद थी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews