जोधपुर-फतेहसागर स्थित सदगुरु कबीर आश्रम में दो माह पूर्व सतलोक वास हुए आश्रम के गादीपति महंत प्रह्लाद दास साहेब का भंडारा आयोजित किया गया। इस दौरान कबीर मठ मुलगादी कबीर चौरा काशी से परम पूज्य आचार्य विवेक साहेब पधारे और आश्रम के उत्तराधिकारी संत राजेंद्र दास को महंत की चादर प्रदान कर महंत घोषित किया।
इस अवसर पर महंत मांगू दास, चेतन दास उज्जैन, सैनाचार्य अचलानंदगिरी, देवरी महंत रमैया दास, महंत बहादुर दास, महंत रामविलास दास, महंत अमर दास, संत नानक दास, संत प्रेम दास, संत माधौ दास, महंत तुलसी दास, महंत अमृत राम, महंत सीताराम, महंत हनुमान दास, महंत लक्ष्मण दास, महंत सीताबाई, संत कल्याण दास, संत सुखराम दास, संत सत्यराम दास, संत हीरा दास सहित अनेक कबीर पंथी, दादू पंथी और रामस्नेही संप्रदाय के संतगण उपस्थित हुए।
आयोजन में गोवर्धन लाल टाक, महेश टाक, रमेश टाक, सुरेंद्र सिंह, प्रहलाद सिंह, भरत सिंह, फुल सिंह, नारायण सिंह, समुंदर सिंह, जितेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, संदीप सिंह, कृष्णपाल सिंह, शशिकला टाक, लक्ष्मी टाक आदि भक्तजनों ने संतगणों का आदर सत्कार किया।
>>> 19 जुलाई से एमजीएच में लगेगी डेंटल क्लिनिक
