मैरिज गार्डन सीज नहीं करने और कोरोना की धमकी देकर मांगी रिश्वत

जोधपुर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरूवार को नगर निगम दक्षिण के वार्ड नंबर 44-45 के सफाई कर्मचारी को छह हजार रूपयों की रिश्वत लिए जाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसने दो हजार रूपए सत्यापन के समय ले लिए थे। ब्यूरो की टीम अब इससे पूछताछ में जुटी है। ब्यूरो एएसपी भोपालसिंह लखावत ने बताया कि ओसियां तहसील के पंडित की ढाणी हाल पृथ्वीराज नगर झालामंड में मंडप गार्डन नाम से मैरिज पैलेस चलाने वाले प्रोपराइटर ओम सिंह पुत्र भंवर सिंह की तरफ से शिकायत दी गई।

Sanitation worker of Municipal Corporation South was caught taking six thousand bribes

इसके अनुसार उसकी पत्नी के नाम पर रेंट डीड पर उक्त मंडप गार्डन किराए पर लिया हुआ है। इन दिनों कोरोना काल चल रहा है। तब वार्ड नंबर 44-45 के सफाई कर्मचारी सुरेंद्र बारासा ने मैरिज गार्डन सीज नहीं करने और कोविड नियमों की पालना नहीं किए जाने को लेकर धमकाया। 25 अप्रेल को यहां पर शादी समारोह हुआ था। तब वह रिश्वत स्वरूप दस हजार रूपए मांगने लगा।

बाद में सत्यापन करवाने पर सौदा आठ हजार रूपयों मे तय हुआ। इस पर आरोपी सुरेंद्र बारासा ने बुधवार को परिवादी से दो हजार रूपए लिए थे। आज परिवादी को उसके पास शेष छह हजार रूपए रिश्वत देकर भेजा गया। इस पर आरोपी सुरेंद्र बारासा ने छह हजार रूपए लिए अपनी पहनी पेंट की पिछली जेब में डाल दिए। तब उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।