सरकारी क्वार्टर से सैनेट्री का सामान चोरी,दो गिरफ्तार
जोधपुर,शहर की रातानाडा पुलिस ने पीडब्लूडी कार्यालय के समीप एक सरकारी क्वार्टर में सैनेट्री का सामान चुराने वाले दो शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। रातानाडा पुलिस ने बताया कि फलोदी तहसील के मोरिया आउ निवासी सुनील विश्रोई पुत्र राधेकृष्ण विश्रोई ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह अधिवक्ता है और पिता राजस्थान हाईकोर्ट में कार्यरत है।
ये भी पढ़ें- अपहरण कर मारपीट किया,सांगरिया में छोड़ा
एक सरकारी क्वार्टर पीडब्लयूडी कार्यालय के समीप सी-36 में परिवार सहित रहते हैं। अज्ञात चोरों द्वारा क्वार्टर से सैनेट्री और अन्य सामान चोरी कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के बाद दो आरोपियों बीकानेर के पूंगलगढ़ निवासी हितेश गिरी पुत्र शंकरगिरी और प्रतापनगर सदर के एकलव्य भील बस्ती निवासी आकाश पुत्र कालूराम भील को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews