सन्दीप भाण्डावत पुन: अध्यक्ष निर्वाचित
जोधपुर, हास्य-व्यंग्य साहित्य के लिए समर्पित संस्था ख़ुशदिलान-ए-जोधपुर की कार्यकारिणी का निर्वाचन संस्था के संरक्षक किशन लाल गर्ग के सानिध्य में आज मण्डोर रोड स्थित रैनबो हाउस में किया गया। जिसमें संस्था के वर्तमान अध्यक्ष सन्दीप भाण्डावत को सर्वसम्मति से पुन: तीन वर्षों के लिये संस्था का अध्यक्ष चुना गया।
महासचिव अनिल अनवर ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सदस्यों से प्राप्त सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद दिया। कोषाध्यक्ष विमल श्रीवास्तव ने संस्था के आय-व्यय का लेखा-जोखा पेश किया। संस्था की इस बैठक में लगभग डेढ़ दर्जन कवियों व कवयित्रियों ने हिन्दी, उर्दू तथा राजस्थानी भाषा में काव्य पाठ भी किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews