जोधपुर, कोरोना के बढ़ते कहर से अस्पतालों में जगह नही होने पर अब अन्य जगह अस्थाई अस्पताल बनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ओल्ड कैम्पस में दो फ्लोर में 200 बेड की व्यवस्था की जा रही है। जिसमे 7 घंटे में 125 बेड तैयार कर दिए गए। इसमें भोजन की व्यवस्था भी की गई है।
समाज सेवी शारदा चौधरी ने ओल्ड कैंपस में 7 घंटे में 125 बेड लगा कर कोविड केयर सेंटर बना कर जिला प्रशासन को सुपुर्द किया है। यहां दो फ्लोर में कुल 200 बेड लगेंगे। मरीजों के लिए चाय व भोजन सहित पानी की व्यवस्था भी की गई है।
रविवार को जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर व जेडीए आयुक्त कमर चौधरी ने इस परिसर का निरीक्षण किया। कांग्रेस प्रवक्ता अजय त्रिवेदी ने बताया कि कलेक्टर ने मेडिकल स्टॉफ व उपकरण उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया है। स्टाफ रूम के साथ भर्ती मरीजों के परिजनों के लिए भी अलग से जगह रखी गई है, ताकि संक्रमण न फैले।
कोविड पॉजिटिव मरीजों को घर तक दवाई पहंचा रहे मनीष धारीवाल
उद्योगपति व समाजसेवी मनीष धारीवाल ने कोविड पॉजिटिव सीरियस पेशेंट को समय पर दवाइयां पहुंचाने का जिम्मा उठाया है। धारीवाल व उनकी पत्नी एक माह पहले पॉजिटिव हो गए थे। ठीक होने के बाद उन्होंने तय किया कि वे कोविड पॉजिटिव लोगों को जागरूक करेंगे।अब उन्होंने कोविड पेशेंट को घ्र पर दवाइयां पहुचाने का जिम्मा उठाया है।