शहर में धूमधाम से निकली संत पीपाजी की शोभायात्रा
-पीपाजी जयन्ती के दूसरे दिन धार्मिक अनुष्ठान
-समाज के लोगों ने लिया हिस्सा
जोधपुर,शहर में गुरुवार को संत शिरोमणि पीपाजी की 700 वीं जयंती पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ। इससे पहले पीपाजी मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ हवन का आयोजन भी चला। इसके बाद सुबह 11 बजे शोभायात्रा निकाली गई।
विजय चौक,विद्यानगर,हनुमानजी की भाखरी,मसूरिया तथा चांदपोल स्थित पीपाजी के मन्दिरों पर पूजा अर्चना तथा हवन का आयोजन किया गया। समाज के यजमान परिवार ने हवन यज्ञादि में भाग लिया। सुबह से ही समाज के लोग यहां पूजा अर्चना तथा दर्शन का लाभ लेने पहुंचने शुरू हो गए। इसके बाद 11 बजे विजय चौक स्थित पीपाजी के मंदिर से शोभायात्रा को रवाना किया गया।
यह भी पढ़ें- नासे रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत बीरा
शोभायात्रा में झलकी भारतीय संस्कृति
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं कलश उठाए चल रही थी। भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत झांकियां,भजन मण्डलियां,घोड़ों का लवाजमा,रथ, बैण्ड,नगाढे,शहनाई वादक आदि सम्मिलित थे। जालोर की डांडियां गैर के कलाकार नृत्य करते चल रहे थे। दुपहिया वाहन पर युवाओं की टोली पीपाजी के जैकारे लगा रहे थे। बैण्ड कलाकारों द्वारा भजनों की स्वर लहरियां बिखेरी गई। यह शोभायात्रा विजय चौक से आरंभ होकर शहर के भीतरी भाग से उम्मेद चौक,मकराना मौहल्ला,त्रिपोलिया,सोजती गेट होते हुए नई सडक़ से रातानाडा स्थित आर्य समाज भवन पहुंची। यहां पर सामूहिक प्रसादी का आयोजन किया गया।
इसे भी देखें- पुलिस थानों में लगेंगे पैरा-लीगल वॉलन्टियर्स
यहां पर की गई पूजा अर्चना
पीपा श्रत्रिय न्याति सभा ट्रस्ट, मसूरिया के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार चौहान ने बताया कि राम बंगला, दर्जियों का चौक में प्रात: पूजा अर्चना एवं हवन का आयोजन किया गया। सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर पर सुबह दस बजे सुन्दरकाण्ड व हवन,चांद पोल स्थित गंगादासजी के मन्दिर पर पूजा अर्चना की गई। मसूरिया बगेची पीपाजी के मन्दिर पर सुबह नौ बजे पूजा अर्चना व हवन के बाद मसूरिया बगेची में प्रसादी का आयोजन रखा गया। शहर के सभी मन्दिरों पर विशेष सजावट की गई। पीपा समाज के लोगों ने स्वैच्छिक अवकाश रखा।
यहां क्लिक कीजिए-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews