Doordrishti News Logo

साईमा व मोहम्मद मुशाब भारतीय क्रॉस बॉ शूटिंग टीम में शामिल

श्रीलंका में सेकंड एसजीएफ शूटिंग गेम्स प्रतियोगिता में करेंगे शिरकत

जोधपुर,साईमा व मोहम्मद मुशाब भारतीय क्रॉस बॉ शूटिंग टीम में शामिल। सूर्यनगरी की अंतर्राष्ट्रीय शूटर साईमा सैयद और बाल निशानेबाज मोहम्मद मुशब को भारतीय क्रॉस बॉ शूटिंग टीम में शामिल किया गया है। यह दोनों शार्प शूटर श्रीलंका में हो रही सेकंड आईजीएफ इंटरनेशनल शूटिंग गेम्स 2024 प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे।यह प्रतियोगिता 28 से 30 जून तक आयोजित होगी।

यह भी पढ़ें – किसान आंदोलन की समाप्ति के बाद ट्रेनों का संचालन बहाल

उल्लेखनीय है कि देश में वन स्टार हॉर्स राइडर के लिए योग्यता हासिल करने वाली पहली महिला का गौरव प्राप्त कर चुकी साईमा सैयद पिछले लंबे समय से खेलों के क्षेत्र में सक्रिय है। इस दौरान साईमा घुड़सवारी के अलावा शूटिंग,बॉक्सिंग और सॉफ्ट बॉल खेलों में भी राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए अपने प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है।मोहम्मद मुशब पिछले तीन सालों से क्रॉस बॉ शूटिंग कर रहा है और उसने इस दौरान राष्ट्रीय स्तर कई प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किए हैं।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: