जोधपुर, जोधपुर पोलो सीजन में खेले जा रहे राजपुताना एण्ड सेन्ट्रल इण्डिया कप टूर्नामेंट में खेले गए मैच में सहारा वॉरियर्स टीम की जोधपुर पोलो फैक्ट्री पर आसान जीत रही। सहारा वॉरियर्स ने जोधपुर पोलो फैक्ट्री को ढाई गोल के मुकाबले छह गोल कर साढ़े तीन गोल के अन्तर से हराकर फ फ़ाइनल में प्रवेश किया। सहारा वॉरियर्स की ओर से पद्मनाभसिंह जयपुर ने तीसरे चक्कर में एक गोल किया। पांच हैण्डीकेप के डेनियल ओटामेंडी ने पहले, दूसरे व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल व चौथे चक्कर में दो गोल किए।

मुकाबले में आधे गोल की शुरुआती बढ़त के साथ खेलते हुए जोधपुर पोलो फैक्ट्री के चार हैण्डीकेप के धु्रवपाल गोदारा ने चौथे चक्कर में दो गोल किए। जोधपुर पोलो एवं इक्विस्टेरियन इंस्टीट्यूट के मानद सचिव कर्नल उम्मेदसिंह ने बताया कि शुक्रवार को पोलो ऑफ डे रहेगा। टूर्नामेंट का फाइनल शनिवार को सहारा वॉरियर्स व लॉस पॉलिसटास टीमों के बीच खेला जाएगा।
