जोधपुर,राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास ने राजस्थान दिवस के अवसर पर न केवल राजस्थानी साफा बांधना सीखा बल्कि लोकप्रिय राजस्थानी गीत धरती धोरा री की भी प्रस्तुति की।

राजस्थान दिवस के अवसर पर जोधपुर के सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी की ओर से साफा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं और पुरुषों को साफा बांधने का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें महिलाओं और पुरुषों ने उत्साह से साफा बांधना सीखा।

SAFA training given on the occasion of Rajasthan Day

राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने भी राजस्थानी साफा बांधना सीखा। इस अवसर पर उन्होंने धरती धोरा री गीत भी गाया।

सत्यमेव जयते सिटीजन सोसाइटी की सचिव चंद्र किरण दवे ने बताया कि मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास के मुख्य आतिथ्य और सोसायटी अध्यक्ष विमला गट्टानी की अध्यक्षता में राजस्थान दिवस पर साफा प्रशिक्षक मनोज बोहरा,रमेश सिसोदिया व मनीष जोशी द्वारा विधि विधान से साफा बांधने का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें उत्साह से सत्यमेव जयते परिवार के सदस्यों ने साफा बांधना सीखा।

राजस्थान की शान के प्रतीक और विश्वभर में पहचान बना चुके जोधपुरी पेच का साफा बांधना भी इस अवसर पर सिखाया गया। साफा बांधना सीखने के लिए युवाओं के साथ महिलाओं व बुजुर्गों ने भी उत्साह के साथ भागीदारी निभाई।