ग्रामीण पुलिस ने किया नकबजन गिरोह का खुलासा,पांच नकबजन गिरफ्तार

  • घटना में प्रयुक्त स्कोर्पियो,एर्टिगा व मोटरसाईकिल बरामद
  • आधा दर्जन वारदातें खुली

जोधपुर,ग्रामीण पुलिस ने किया नकबजन गिरोह का खुलासा,पांच नकबजन गिरफ्तार।जिले की ग्रामीण पुलिस ने नकबजनी की आधा दर्जन वारदातों का खुलासा करते हुए पांच शातिर नकबनजों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कोर्पियो, एर्टिगा व मोटरसाईकिल बरामद की है।

यह भी पढ़ें – राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन ने किया पौंधारोपण

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि विशेष अभियान के तहत नकबजनी व चोरी के प्रकरणों का पर्दाफाश करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। इसी के मध्यनजर पुलिस थाना शेरगढ़ में ग्राम पदमगढ़, सोलंकियातला,गढ़ा के बंद घरों में रात्रि के समय ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी किया था। जिसके तहत पांच नकबजनों को गिरफतार कर चोरी की 5 वारदातों का खुलासा किया गया।

यह घटनाएं हुई थी
1- 7 अप्रैल को प्रार्थी सांगाराम पुत्र रूपाराम सुथार निवासी रतनपुरा गड़ा पुलिस थाना शेरगढ।
2-11 मई को अर्जुनसिंह पुत्र जबर सिह राजपूत निवासी पदमगढ़ तहसील शेरगढ़ जोधपुर।
3-11 मई को मुकेशकुमार पुत्र कुम्भा राम सुथार निवासी पदमगढ तह. शेरगढ जिला जोधपुर ग्रामीण।
4- 17 मई को प्रार्थी बाबूसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत निवासी सोंलकिया तला तहसील शेरगढ़ ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा ताले तोडकर सोने चांदी के आभूषण व नगदी चोरी कर ली है। पुलिस अधीक्षक यादव ने बताया कि रात्रि के समय नकबजनी/चोरी की वारदातो को गंभीरता से लेते हुए उक्त वारदातों का तुरन्त खुलासा करने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल सिंह के निर्देशन में व कैलाश कंवर वृताधिकारी बालेसर के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी एसआई सवाईसिंह मय तकनीकी टीम एएसआई अमानाराम के साथ टीम का गठन किया गया।

इन्हें किया गया गिरफ्तार
1.मगराज उर्फ मगाराम पुत्र जेताराम मेघवाल निवासी रणजीतगढ़ रायसर पीएस शेरगढ़,
2.मुकनाराम पुत्र खेमाराम मेघवाल निवासी केतु कल्ला पीएस शेरगढ़,
3.गोपाल पुत्र भगवानाराम मेघवाल निवासी बेलवा राणाजी पीएस बालेसर,
4.चोलाराम पुत्र इसाराम मेघवाल निवासी बेलवा राणाजी पीएस बालेसर,
5.लिखमाराम पुत्र रेवंतराम मेघवाल निवासी मेघवालो का वास बालेसर को पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें – साध्वी मंजूला का चातुर्मास मंगल प्रवेश

रैकी के बाद देते वारदातों को अंजाम
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक यादव ने बताया कि शातिर नकबजन गैंग द्वारा चोरी/नकबजनी की वारदात को अंजाम देने से पूर्व दिन में बाइक या चौपहिया वाहनों से उस घर की रैकी कर जरूरी जानकारी जुटाई जाती थी तथा देर रात वारदात को अंजाम दिया जाता था। घर पर किसी कमरे में परिवार के सदस्य सोते हुए पाए जाने पर बाहर से कुंडा बंद कर देते थे ताकि घटना का पता चलने पर बाहर नहीं आ सके। मकानों में रखे बक्सों, सुटकेस व अन्य मूल्यवान वस्तुओं को साबुत उठाकर बाहर लाते थे फिर वहां पर आराम से चैककर सोना चांदी, कैश व अन्य वस्तुएं अलग कर कार्यवाही का अंजाम देते।