शातिर नकबजन गैंग रखते हथियार
जोधपुर, जिले की ग्रामीण पुलिस ने शातिर नकबजन गैंग का खुलासा करते हुए चार लोगों को पकड़ा है। यह लोग वारदात से पहले अपने हथियार रखते थे। फिर वारदात को अंजाम देते। पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ में अब तक जिले भर की 12 से ज्यादा नकबजनी की वारदातें खुली है। इनकी पहचान शौक मौज और महंगी गाडिय़ों को देखते हुए की गई।
नजर रखे जाने के बाद पकड़ा जा सका
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस थाना फलोदी व जिला स्पेशल टीम द्वारा फलोदी सहित आस-पास के गांवों से रात्रि में चोरी करने वाले डेडीसरा निवासी दुर्गाराम उर्फ दुर्गेश बरकत कॉलोनी फलोदी निवासी हजूर खां पुत्र मुस्ताक खां डेडीसरा के ही जगदीश उर्फ जुगराज पुत्र कानाराम मेघवाल एवं जाटावास लोहावट निवासी टीकमचंद पुत्र पपुराम मेघवाल को पकड़ा गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
यह है मामला
पुलिस अधीक्षक कयाल ने बताया कि 10 जुलाई को खींचन फलोदी निवसी लक्ष्मणसिंह पुत्र पदमसिंह की तरफ से चोरी की रिपोर्ट दी गई। उसके घर से अज्ञात चोर रात्रि में दो बक्सों में रखे सोने के गहने रखडी नग 5, लोंग जोड़ी नग 7, मुरकियां नग 1, पता कानों के नग 2, कंठी नग 2, हारियां गले का नग 1, पांच अगुठियां, चांदी के गहनें पुरानी कडिय़ा कुल 2, छड़ा 4 जोड़ी नग 8, बिच्छुड़ी नग 4 चोरी हो गई थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार के निकट सुपरविजन में वृताधिकारी वृत फलोदी पारस सोनी के निर्देशन में थानाधिकारी राकेश ख्यालिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। जिला स्तर पर स्पेशल टीम प्रभारी सुरेश चौधरी को शामिल किया गया।
इन क्षेत्रों की खुली चोरियां
एसपी कयाल ने बताया कि अभियुक्तों ने फलोदी के आसपास के गांवों खीचन, होपारडी, सांवरीज, ननेउ, ढढु, चामू, गुमानपुरा, बिठड़ी, शेखासर व राणेरी सहित एक दर्जन से अधिक वारदात करना स्वीकार किया है।
इनके द्वारा चोरी
नकबजनी करने से पहले उस जगह की रैकी पैदल या मोटरसाईकिल से करते और स्थान के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करते है तथा अपने साथ स्कॉर्पियों वाहन में सवार होकर अपने पास चाकू, लगिये व लाठियां अपने पास रखते थे। पुलिस टीम में शामिल हैडकांस्टेबल गोपालसिंह, मुकनसिंह, मुकेश, ओमाराम, गिर्राज सिंह, भंवरलाल, सुरेश, गोरधनराम, जियाराम एवं श्रवण का खास सहयोग रहा।
ये भी पढें – जेएनवीयू के विधि संकाय में 400 विद्यार्थियों का वैक्सिनेशन
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews