Railway

रूणिचा एक्सप्रेस अब 29 अगस्त तक बदले मार्ग से चलेगी

जयपुर मंडल पर रेल दोहरीकरण कार्य

जोधपुर(डीडीन्यूज),रूणिचा एक्सप्रेस अब 29 अगस्त तक बदले मार्ग से चलेगी दिल्ली-जैसलमेर- दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस के परिवर्तित मार्ग से संचालन की अवधि दो दिन और बढ़ाई गई है। ट्रेन अब 29 अगस्त तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

यह भी पढ़िए – जोधपुर: केेंद्रीय कारागार में बंदी की बिगड़ी तबीयत,मौत

जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा जयपुर मंडल के फुलेरा-रींगस- रेवाड़ी रेलखंड के मध्य अटेली- काठूवास-कुंड स्टेशनों पर रेल दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य करवाया जा रहा है।

इस कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित ट्रेन नंबर 14087/14088,दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस का 1 से 27 अगस्त तक मार्ग परिवर्तन किया गया था जिसकी अवधि दो दिन और बढ़ाकर 29 अगस्त की जा रही है।

उन्होंने बताया कि ट्रेन 14087, दिल्ली-जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस अब 29 अगस्त तक अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के स्थान पर बदले मार्ग रेवाड़ी-अलवर- जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी और रास्ते के खैरथल,अलवर, बांदीकुई,दौसा,गांधीनगर जयपुर एवं जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इसी प्रकार ट्रेन 14088,जैसलमेर- दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस जिसका 1 से 27 अगस्त तक मार्ग परिवर्तन किया गया था,अब 29 अगस्त तक बदले मार्ग से संचालित होगी जिसके तहत ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-जयपुर- अलवर-रेवाड़ी होकर संचालित होगी और रास्ते के जयपुर,गांधीनगर जयपुर,दौसा,बांदीकुई,अलवर एवं खैरथल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए