जोधपुर, विश्व से कोरोना महामारी के खात्मे और इंद्रदेव से अच्छी बारिश की कामना को लेकर शास्त्रीनगर स्थित महाकालेश्वर मंदिर में अभिषेक किया गया। दुग्धाभिषेक में शिवलिंग पर चढ़े दुध का पुनः उपयोग पशुओं को पिलाने में किया गया। पंडित प्रभाकर श्रीमाली के सानिध्य में उड़ान फ़ाउंडेशन अध्यक्ष वरुण धनाडिया, दुष्यंत व्यास, भरत परिहार, अविन छँगानी, दिलीप दवे सहित कई लोग उपस्थित थे।

ये भी पढें – असंतुलित भोजन व्यवस्था तनाव को देती है जन्म- डॉ वर्तिका मेहता

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews