Doordrishti News Logo

एक अक्टूबर से चलन में नहीं रहेगा दो हजार का नोट

जोधपुर,एक अक्टूबर से चलन में नहीं रहेगा दो हजार का नोट। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की घोषणा के अनुरूप एक अक्टूबर से दो हजार रुपए के नोट चलन से बाहर यानि बंद हो जाएंगे। ऐसे में लोगों के पास अब आज का दिन ही अपने पास रखे दो हजार नोटों को जमा कराने या बदलने का मौका है। बैंकों में 30 सितम्बर तक ही नोट बदले या जमा किए जाएंगे,इसके बाद यह नोट रद्दी हो जाएंगे, इसलिए बैंक दो हजार के नोट स्वीकार नहीं करेगा। विभिन्न बैंक अधिकारियों का कहना है कि लोग नोट जमा करा रहे हैं और करीब 90 फीसदी से ज्यादा लोगों ने नोट जमा कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें – डा.अरविन्द माथुर लाइफ़ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

आरबीआई ने करीब चार माह पहले दो हजार रुपए का नोट बंद करने की घोषणा व गाइडलाइन जारी की थी। इसके लिए 23 मई से 30 सितंबर 2023 की तारीख तय की गई। दो हजार के नोटों के बदलने के लिए 10 नोटों की सीमा तय की गई। अब दो हजार का नोट बंद होने में केवल कल का दिन बचा है। कोई भी व्यक्ति बैंक में जाकर नोट बदलवा या जमा करवा सकता है,लेकिन रुपयों का ब्यौरा भी खाते में जमा कराते समय देने का प्रावधान रखा गया है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews