दो दिन पहले बाड़मेर में भी फोड़े गए शीशे
जोधपुर, निजी बस ऑपरेटरों में रूट को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। रविवार की रात को रसाला रोड पावटा मंडी के सामने पांच सात अज्ञात लोगों ने शिव से जयपुर के बीच चलने वाली निजी बस में तोडफ़ोड़ की। बाद में बदमाश भाग गए। बस चालक ने उदयमंदिर थाने में इसकी रिपोर्ट दी है। देर रात तक बदमाशों का पता नही लग पाया। उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि निजी बस के चालक बरकत खां की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया वह बसों को संचालन शिव बाड़मेर से जयपुर के बीच करता है। रविवार की रात को वह बस लेकर पावटा रसाला ब्रिज मंडी के सामने से निकल रहा था। तब नकाब पहने पांच सात लोगों ने पथराव कर शीशे फोड़ दिए। रिपोर्ट में उसने श्रवणसिंह, जसवंत सिंह आदि पर संदेह जताया है। उसका कहना है कि इन लोगों के साथ दो दिन पहले बाड़मेर में बस संचालन को लेकर विवाद हो गया था। इस बात की रंजिशान यह हमला किया गया है। पुलिस ने बताया कि रूट को लेकर अक्सर विवाद चलता आया है। रविवार रात साढ़े दस बजे वह बस लेकर निकल रहा था तब यह हमला हुआ। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी है।