जोधपुर,वर्षा के पानी को बर्बाद होने से बचाने और उसके संरक्षण करने के उद्देश्य से जल स्वावलंबन अभियान के तहत निरंतर कार्य करना जरूरी है।

इस हेतु राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ लूणी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहिचा खुर्द की इको क्लब प्रभारी शशि शर्मा के नेतृत्व में गाइड एवं बुलबुल छात्राओं के द्वारा स्थानीय क्षेत्र में स्थित डोलो नाड़ी पर जल स्वावलंबन के प्रसारण के लिए नाड़ी में जमी हुई मिट्टी को खोदकर हटाने का कार्य किया गया। प्रधानाचार्य रूपा राम राठौड़ ने बताया कि पेट्रोल लीडर तनीषा डांगी के नेतृत्व में रवीना डांगी, रवीना पारीक, पायल सागर, पूजा, ममता कंवर, कविता, प्रिया और निरमा एवं बुलबुल लीडर संजना के नेतृत्व में टीना, खुशी, राधिका, माया, किरण ने नरेगा में कार्यरत ग्रामीण महिलाओं का सहयोग लेते हुए तालाब की मिट्टी की खुदाई की और बाहर निकालने में सहयोग किया ताकि बारिश के पानी का पर्याप्त संग्रहण नाडी में किया जा सके। जल स्वावलंबन के इस कार्य में विद्यालय के अब्दुल रेहमान और मंजू कंवर का विशेष सहयोग रहा।