एमडीएमएच में स्थापित होगी रोबोटिक सर्जरी यूनिट
मुख्यमंत्री ने दी 48.50 करोड़ रुपए की मंजूरी
जोधपुर,मथुरादास माथुर(एमडीएम) चिकित्सालय में रोबोटिक सर्जरी यूनिट स्थापित की जाएगी। इसके लिए 48.50 करोड़ रुपए के नवीन तकनीक के विभिन्न उपकरण खरीदे जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार हेतु यूनिट स्थापना के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। इस यूनिट से मरीजों का नियंत्रित और अधिक सटीक सर्जरी के माध्यम से उपचार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- होटल में घुसकर मारपीट,तोड़फ़ोड़ और लूटपाट
रोबोटिक सर्जरी में चिकित्सकों द्वारा अत्याधुनिक सर्जिकल सिस्टम का उपयोग किया जाता है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में एमडीएम चिकित्सालय में रोबोटिक सर्जरी यूनिट की घोषणा की गई थी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews