घोड़ाघाटी से मेहरानगढ़ तक सड़क का निर्माण कार्य आरंभ
- जिला कलक्टर ने किया अवलोकन
- पर्यटको की सुविधा के लिए कार्य सालभर में करें पूरा- कलक्टर
जोधपुर, जिला कलक्टर हिमांशु ने बुधवार को आरंभ हुए घोड़ाघाटी से मेहरानगढ तक जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का अवलोकन किया।
उल्लेखनीय है कि जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बुधवार को घोड़ाघाटी से मेहरानगढ तक जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का सर्वे तथा चिन्हिकरण कर कार्य आरंभ कर दिया गया।
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने घोड़ाघाटी से मेहरानगढ तक जाने वाली सड़क के निर्माण कार्या के अवलोकन के दौरान प्रोजेक्ट की कार्यकारी एजेंसी जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य अभियंता महेंद्र सिंह से संबंधित सभी जानकारियों का संज्ञान लिया।
अतिरिक्त मुख्य अभियंता जोधपुर विकास प्राधिकरण ने जिला कलेक्टर को बताया कि सड़क के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी हैं तथा वन विभाग द्वारा प्रथम चरण के लिए एनओसी प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 2.5 किलोमीटर लंबाई वाले इस वैकल्पिक सड़क का 1950 मीटर हिस्सा वन विभाग व शेष जेडीए के अधीन आता है। उन्होंने बताया कि पिछले बजट में इस वैकल्पिक मार्ग के लिए 10 करोड़ की राशि की स्वीकृति प्राप्त हुई थी। सर्वे और पंजीकरण के साथ ही इस सड़क निर्माण का कार्य आरंभ हो चुका है।
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि कार्य को पूरा करने की अवधि 18 महीने है लेकिन पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे साल भर में पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि घोड़ाघाटी से मेहरानगढ़ तक के इस वैकल्पिक मार्ग द्वारा शहर में आने वाले पर्यटकों की मेहरानगढ़ तक पहुंचने की राह सुगम होगी। इस वैकल्पिक मार्ग का निर्माण पहाड़ों को चीरते हुए किया जाएगा। यह सड़क टू-वे होगी जिसके दोनों तरफ 7-7 मीटर की चौड़ाई के साथ बीच में डिवाइडर व किनारे पर पटरी बनेगी। इसके साथ ही यहां आवश्यकता अनुसार सुरक्षा की दृष्टि से दीवार का निर्माण भी करवाया जाएगा।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के साथ एडीएम द्वितीय राजेंद्र डांगा,अतिरिक्त मुख्य अभियंता जेडीए महेंद्र सिंह व अधीक्षण अभियंता जेडीए संदीप माथुर थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews