Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के झालामण्ड चौराहा-बाईपास से धींगाणा लालकी खाराबेरा तक 17 करोड़ की लागत से डामर सड़क़ का निर्माण कार्य करने के साथ ही जोजरी नदी का पुल भी बनाया जायेगा। ग्राम पंचायत झालामण्ड के सरपंच लक्ष्मी नारायण प्रजापत ने बताया कि ग्राम पंचायत झालामण्ड से ग्राम पंचायत धींगाणा,लालकी,खाराबेरा,एवं ग्राम झालामण्ड से वाया वीरगढ़ रिसोर्ट, कुड़ी हौद होते हुए मेन पाली लिंक रोड, होटल रानीबाग से झालामण्ड चौहटा वाया श्रीयादे वेयर हाउस, श्रीयादे धाम होते हुए सरदार समद रोड, मैन गुड़ा रोड से हनुमान नगर वाया बिचलापुरा, चुतरानगर होते हुए सरदार संमद रोड तक की सड़क़ बनाने की मांग को लेकर लूणी विधायक एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग, जोधपुर विकास प्राधिकरण के उच्चाधिकारियों कई बार अवगत करवाया गया था जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार लूणी विधायक महेन्द्र सिंह बिश्नोई के प्रयासों से इस निर्माण की वितीय स्वीकृति जारी हो सकी।

Related posts: