रिपोर्ट:- जेपी गोयल

शेरगढ़, पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने कहा कि शेरगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जिसको लेकर वे रूपरेखा बनाकर उपखण्ड स्तर पर क्रांतिकारी आंदोलन शुरू करेंगे। वे गुरुवार को शेरगढ़, देवीगढ़, साबरसर, मीरपुरा हिम्मतपुरा, भोपाल नगर,रामगढ़ व रामनगर में पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा वातावरण से लगता है जनता में बदलाव की लहर है।

revolutionary-movement-will-take-step-motherly-treatment-with-shergarh-rathod

शेरगढ़ क्षेत्र की सेखाला, चामू व बालेसर चारों पंचायत समिति के प्रधान व जिला प्रमुख भाजपा के बनेंगे। उन्होंने कहा वर्तमान में भ्रष्टाचार बढ़ गया है। बिना पैसे कोई काम नहीं हो पाता है। यदि भाजपा को वोट देंगे तो भ्रष्टाचार रोकने का काम होगा। राठौड़ ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब लोगों के आवास निर्माण किए जा रहे हैं। पेयजल के लिए केन्द्र सरकार द्वारा पैसे दिए जा रहे हैं लेकिन प्रदेश में पैसों का सदुपयोग नहीं हो पा रहा है। इस दौरान शेरगढ़ के वार्ड संख्या 12 भाजपा की पंचायत समिति प्रत्याशी सीमा परमार पत्नी नरेश परमार, भाजपा मण्डल शेरगढ़ अध्यक्ष गुलाबसिंह, खिरजां मण्डल अध्यक्ष खुमानसिंह जोधा, शेरगढ़ के पूर्व मण्डल अध्यक्ष मदनसिंह राठौड़ व जालमसिंह महेचा सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

ये भी पढें – नील गाय को बचाते गाड़ी पलटी, चालक की मौत

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews