मानसून में जलभराव को लेकर समीक्षा बैठक

  • केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को समय रहते आवश्यक तैयारियां पूरे करने के दिए निर्देश

जोधपुर(डीडीन्यूज),मानसून में जलभराव को लेकर समीक्षा बैठक। आगामी मानसून सीज़न को देखते हुए केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ जलभराव को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि इस वर्ष शहर में किसी भी प्रकार का जलभराव न हो, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं।

सोमवार को आयोजित बैठक में शेखावत ने कहा कि जहां-जहां पिछले वर्षों में जलभराव की स्थिति बनी थी,उन स्थानों को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित किया गया था,जिनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित कर लिया जाएगा। पिछले वर्ष की बैठक में भी यह तय किया गया था कि स्थायी समाधान के लिए तकनीकी दृष्टिकोण अपनाया जाएगा और जल निकासी की प्रभावी व्यवस्था की जाएगी। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि इस दिशा में अब तक जो कार्य हुए हैं, उनकी समीक्षा की गई है और जहां कमियां पाई गईं,उन्हें दूर करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

शेखावत ने विश्वास जताया कि इस बार शहरवासियों को जलभराव की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी और प्रशासन की तत्परता से बेहतर परिणाम सामने आएंगे।

प्रधानमंत्री और रेलमंत्री का जताया आभार
जोधपुर को वंदे भारत ट्रेन के कोचों के मेंटेनेंस सेंटर की सौगात मिलने पर केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार जताया।

जोधपुर से रामदेवरा स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को चलेगी

शोक संतप्त परिजनों को बंधाया ढांढसतीन दिवसीय प्रवास के दौरान शेखावत का विधानसभा क्षेत्र लूणी,जोधपुर शहर,पोकरण एवं लोहावट के गांवों में जाना हुआ। जिन परिवारों में हाल में किसी स्वजन का निधन हुआ,उनके निवास पर जाकर शोक बैठकों में शामिल हुए। पोकरण के ग्राम धोलिया में वन्यजीव प्रेमी स्वर्गीय राधेश्याम पैमानी,स्वर्गीय श्याम फौजी और ग्राम भादरिया में वन्यजीव प्रेम कंवराज सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की। कर्तव्य पालना में दुर्घटना के शिकार हुए राजस्थान पुलिस के सिपाही स्व.सुनील विश्नोई के निधन पर पुष्पांजलि अर्पित की। शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें सांत्वना दी।

जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष व पूर्व सांसद जसवंत सिंह विश्नोई, फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, जैसलमेर जिला प्रमुख प्रताप सिंह, पूर्व विधायक सांग सिंह,सांकड़ा प्रधान भगवत सिंह,मनीष पुरोहित, सुनीता भाटी सहित अनेक पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि साथ थे।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026