सेवानिवृत विंग कमांडर को मिल रही सोशल मीडिया पर जान की धमकियां
वाट्सएप कॉलिंग और इंस्टग्राम का यूज कर रहा शातिर
जोधपुर, सेना के एक पूर्व विंग कमांडर को उसके परिवार की जान की धमकी दी जा रही है। इसके कारण का खुलासा नहीं हो पाया है। मगर काफी दिनों से अंजान नंबर से सोशल मीडिया के जरिए उन्हेें धमकाया जा रहा है। वाट्सएप कॉलिंग और इंस्टग्राम से फोटो एडिटिंग का वीडियो बनाकर धमकाया जा रहा है। पीडि़त विंग कमाण्डर ने इसके लिए राष्ट्रीय साइबर की मदद भी ली। ट्वीटर पर भी धमकाया गया। अब सेवानिवृत विंग कमांडर की तरफ से महामंदिर थाने में केस दर्ज करवाया गया है।
महामंदिर पुलिस ने बताया कि पावटा प्रथम पोलो में रहने वाले सेना के एक सेवानिवृत विंग कमाण्डर की तरफ से यह मामला दर्ज करवाया गया है। उसका आरोप है कि काफी दिनों से अंजान शख्स उनके मोबाइल पर वाट्सएप कॉलिंग कर तंग और परेशान कर रहा है। इंस्टाग्राम पर परिवार की फोटो एडिटिंग कर धमकाया जा रहा है। अलग-अलग नंबरों से वाटसअप कॉलिंग की जा रही है। उसकी पत्नी के नंबर पर भी कॉलिंग हो रही है। परेशान हो रखे पूर्व विंग कमाण्डर ने अपने स्तर पर पता लगाने का प्रयास किया तो मालूम हुआ कि कोई आयुष मेहता नाम का शख्स हो सकता है। जो ट्वीटर पर भी है साथ ही इंस्टाग्राम भी चला रहा है। महामंदिर पुलिस ने घटना में अब आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है। अंतिम बार 25 मार्च को वाट्सएप कॉलिंग करना बताया है। जिसके बाद विंग कमाण्डर की तरफ से अंजान फोन रिसीव करना छोड़ दिया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews