युवती ने भाई के साथ मिलकर युवक से मांगे एक करोड़
- हनी ट्रेप
- धमका करके दो लाख ऐंठ लिए
- इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद अतरंग फोटो वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी
जोधपुर,युवती ने भाई के साथ मिलकर युवक से मांगे एक करोड़।
शहर के विवेक विहार थाना क्षेत्र में एक युवक को युवती और उसके भाई ने मिलकर हनी ट्रेप का शिकार बना डाला। इसमें उनके एक रिश्तेदार को भी शामिल किया। आरोपी युवक से एक करोड़ की मांग कर धमका रहे है। सामाजिक डर के चलते दो लाख रुपए आरोपियों को दे भी दिए। पीडि़त ने अब पुलिस की शरण लेकर मामला दर्ज कराया है। युवती से दोस्ती इंस्टग्राम पर हुई थी। वह शादी का भी दबाव बनाने लगी। विवेक विहार पुलिस ने बताया कि नंदवान गांव के एक युवक की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह दुकानदारी करने के साथ अध्ययन करता है।
ये भी पढ़ें- पता पूछने के बहाने महिला के गले से 35 ग्राम की दो चेन लूटी
10 मई 22 को उसकी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर लडक़ी से पहचान हुई थी। बाद में दोस्ती और पहचान बढ़ गई। इस दोस्ती के बीच बढ़ी नजदीकियों से फोटो वीडियो भी बना दिए गए। युवती ने युवक को कहा कि उसकी सगाई हो रखी है और वह लडक़ा उसे पसंद नहीं है। उससे शादी करनी होगी। 6 मई 23 को युवती के भाई ने कॉल किया कि उसकी बहन से शादी करों अन्यथा फोटो वीडियो का परिवार को भेज देगा। साथ ही युवक को कहा कि उसकी किसी अन्य रिश्तेदार युवती से शादी कराए। अन्यथा एक करोड़ रुपए उसे देवे।
ये भी पढ़ें- घर की सीढ़ियों से गिरे युवक की अस्पताल में मौत
7 मई 23 की सुबह फिर युवती ने कॉल कर कहा कि उसे आज ही शादी करनी है। नहीं तो वह फोटो वीडियो उसके घरवालों को दे देगी। इस पर पीडि़त युवक ने कहा कि वह अपने घर परिवार के लोगों से बात करेगा। तब युवक ने यह पीड़ा अपने मामा को बताई। मामा ने भी समाज में डर के चलते कोई रास्ता निकालने को कहा। बाद में युवती के एक रिश्तेदार ने कॉल किया कि यदि एक करोड़ नहीं दिए तो वह गाड़ी से कुचला देगा। आनन फानन में आरोपियों को दो लाख रुपए दिए गए। मगर यह लोग बार बार एक करोड़ की मांग कर धमका रहे हैं। पुलिस घटना में युवती,उसके भाई एवं रिश्तेदार के खिलाफ धमकाने एवं रुपए ऐंठने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने प्रकरण में हनी ट्रेप की आशंका जताई है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews