आवारा कुत्तों द्वारा घायल नील गाय के बछड़े को बचाया,जोधपुर भेजा
वीर तेजा टाइगर फोर्स की टीम का सराहनीय कार्य
जोधपुर, शहर के निकट दईकड़ा में आवरा कुत्तों ने एक नील गाय के बछड़े को नोच-नोच कर घायल कर दिया। वीर तेजा टाइगर फोर्स की टीम को पता चलने पर तुरन्त नीलगाय के बछड़े को बचाने को जुट गए और वन विभाग को सूचित कर रेस्क्यू किया। उसे वाहन में डालकर जोधपुर भेज गया।
वीर तेजा टाइगर फोर्स के सदस्य खिवराज ने बताया कि जोधपुर से 32 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत दईकड़ा में आवरा कुत्तों ने नील गाय के बच्चे को घायल कर दिया। नील गाय के बच्चे को घायल अवस्था में देख कर उन्होंने तुरंत वन विभाग की टीम को सूचना दी। घायल नीलगाय के बछड़े को वाहन में डाल कर तुरंत इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया। इस रेस्क्यू में वीर तेजा टाइगर फोर्स दईकड़ा के सदस्य गोरधन, हनुमान, संजय, वीरेंद्र,रमेश ढाका ने सराहनीय सहयोग किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews