जोधपुर, राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को समारोहपूर्वक मनाने के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई जिसमें कोरोना गाइडलाइन के अनुसार इस समारोह को भव्य रूप से मनाने का निर्देश दिया गया। एडीएम मदनलाल नेहरा ने बताया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन अनुसार राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को मनाया जाएगा जिसमें सभी विभागों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने सभी विभागों को राष्ट्रीय पर्व को कोविड गाइडलाइन के अनुसार मनाने का निर्देश दिया। बैठक में डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र सिंह यादव, नगर निगम आयुक्त उत्तर आरएस तोमर, नगर निगम दक्षिण आयुक्त डॉ अमित यादव सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।