Doordrishti News Logo

आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने पर भाई के ससुराल वालों के खिलाफ दी रिपोर्ट

जोधपुर,आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने पर भाई के ससुराल वालों के खिलाफ दी रिपोर्ट। शहर के मंडोर स्थित पाबूपुरा बस्ती में 3 नवंबर को एक मजदूर ने निर्माणाधीन भवन में फंदा लगाकर अपनी जान दी थी। सुसाइड नोट में उसने ससुराल वालों पर प्रताडि़त किए जाने की बात लिखी थी। अब मृतक के भाई ने उसके ससुराल वालों के खिलाफ में आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। मंडोर पुलिस इसमें पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें – रानीखेत एक्सप्रेस सोमवार को बदले मार्ग से जाएगी व आएगी

मंडोर पुलिस ने बताया कि पाबू बस्ती पहाडग़ंज द्वितीय निवासी श्यामाराम पुत्र मनाराम की तरफ से मामला दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि उसके भाई शंकरराम ने 3 नवंबर को अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जिस पर एक सुसाइड नोट में उसने अपने ससुराल वालों द्वारा परेशान करने की बात लिखीं थी। पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई श्यामाराम ने अब उसके ससुराल वालों पत्नी विमला,ससुर भोमाराम,सास लक्ष्मी और साले नेमीचंद सहित अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का आरोप लगाया है और मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने 4 नवंबर को शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया था। प्रकरण में अब अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews