100 पलंगों से युक्त नवीनीकृत पुलिस बैरक का उद्घाटन
जोधपुर,100 पलंगों से युक्त नवीनीकृत पुलिस बैरक का उद्घाटन। शहर के रिजर्व पुलिस लाईन रातानाडा में 100 पलंगों से युक्त नवीनीकृत पुलिस बैरक का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया।
यह भी पढ़ें – आज सदस्यता अभियान में की गई मेहनत कल आपके काम आएगी- सिन्हा
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परमहंस डॉ.रामप्रसाद बड़ा राम द्वारा सूरसागर,रवि भाई भागवत प्रवक्ता,राजस्थान ग्वार गम के मुख्य निदेशक सत्यनारायण धूत,निर्मल गहलोत समाजसेवी,पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह,डीसीपी पूर्व आलोक श्रीवास्तव,डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज वर्मा आदि शामिल थे।
कार्यक्रम में पुलिस बैरक पट्टी का अनावरण कर बैरक का विधिवत उद्घाटन किया गया। अतिथियों द्वारा बैरक का निरीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर भामाशाहों को धन्यवाद भी पुलिस की तरफ से दिया गया।
कार्यक्रम मेें आए अतिथियों को पुलिस आयुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन हेड कांस्टेबल विनोद आचार्य एवं हेड कांस्टेबल शारदा पूनिया द्वारा किया गया।