Doordrishti News Logo

जोधपुर, पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की 21वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर कई स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि तिथि पर बनाड़ में बालाजी वाटिका पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान पीसीसी उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी सहित कई कांग्रेस नेताओं ने राजेश पायलट की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।

Rajesh Pilot death anniversary

पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राजेश पायलट की ओर से किए कार्यों को याद करते हुए चौधरी ने कहा कि हम सब के मार्गदर्शक, प्रेरणा स्रोत राजेश पायलट ने किसानों, युवाओं, बालिकाओं की शिक्षा, शोषित वर्ग के हितों के लिए कार्य करते हुए अपना जीवन राज्य व देश की सेवा में समर्पित किया था।

>>>शॉर्ट फिल्म कॉन्टेस्ट के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

उनके द्वारा किसानों के हितों में किए गए कार्यों को कभी नहीं भुलाया जा सकता। वह किसानों के सच्चे हितैषी थे। इसी तरह देव सेना संगठन और गुर्जर समाज बासनी द्वारा भी पूर्व मंत्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गुर्जर समाज के लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।