जोधपुर में जैन समाज का धार्मिक एवं नैतिक शिक्षण शिविर जारी

850 शिविरार्थी कई केन्द्रों पर रोजाना हो रहे लाभान्वित

जोधपुर, जैन रत्न युवक परिषद जोधपुर के तत्वावधान में धार्मिक एवं नैतिक शिक्षा प्रदान करने के लिए परम्परागत 26वां शिविर शहर में विभिन्न स्थानों पर संचालित हो रहा है।

इनमें वृहत केन्द्रीय शिविर अजीत कॉलोनी स्थित महावीर पब्लिक स्कूल में संचालित किया जा रहा है जिसमें एक साथ 500 शिविरार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। इसके अलावा जोधपुर के सभी उप नगरों में अवस्थित स्थानकों में भी इसी प्रकार के शिविर आयोजित हो रहे हैं जिनमें 350 शिविरार्थी हिस्सा लेेकर उत्साहपूर्वक ज्ञानार्जन कर रहे हैं।

व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रेरक आचार्य प्रवर हीराचंद्र मसा,महान अध्यवसायी भावी आचार्य महेंद्र मुनि आदि ठाणा की प्रेरणा व पावन आशीर्वाद से जैन रत्न युवक परिषद जोधपुर द्वारा समाज के युवाओं में धार्मिक एवं नैतिक संस्कारों से परिपूर्ण ज्ञान संवहन के उद्देश्य से इन शिविरों का संचालन किया जा रहा है। इनमें अध्यापकों एवं कार्यकर्ताओं के समर्पित सहयोग से शिविर के तमाम प्रबन्धों का संचालन किया जा रहा है।

शिविरों में सामायिक सूत्र,प्रतिक्रमण सूत्र, 25 बोल आदि के अलावा जीवनोपयोगी थोकड़ें सिखाने एवं प्रभु महावीर के जीवन चरित्र को सभी बच्चों के समक्ष बताने का प्रयास किया जा रहा है। शिविर में धार्मिक ज्ञान के साथ-साथ नैतिक संस्कार भी प्रदान किए जा रहे हैं। इन शिविरों का संचालन रविवार से आरंभ हुआ।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews