रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन
जोधपुर,रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन। सरदारपुरा बी रोड व्यापार संघ द्वारा 8 अप्रेल को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया।सरदारपुरा बी रोड़ व्यापार संघ के सदस्य कन्हैयालाल सबनानी ने बताया कि व्यापारी संघ के तत्वावधान में स्वर्गीय रत्ना देवी सबनानी की स्मृति में आठ अप्रेल को सुबह 9.30 से शाम 4 बजे तक सिंधु भवन हेमू कालानी चौराहा पर रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। जिसमें सिंधी गुरु संगत सोसाइटी दरबार भी सहयोग करेगी।
यह भी पढ़ें – 11 अप्रेल को निकाली जायेगी गवर माता की शोभायात्रा
अध्यक्ष राजेन्द्र सोनी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल जिन्दल व कोषाध्यक्ष केदार नारायण पंचारिया ने सभी व्यापारियों व रक्तदाताओं से रक्तदान की अपील की। सचिव सुनील अग्रवाल व सह सचिव दीपक रामावत ने बताया कि शिविर में तरुण कटारिया के द्वारा 100वां रक्तदान किया जाएगा। बैनर के विमोचन के समय चंद्रसेन आसवानी,नारायणदास,भैरू सिंह राजपुरोहित,ललित अयानी और सिंधु गुरु संगत सोसायटी दरबार के भरत अवतानी आदि उपस्थित थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews