रिश्तेदार की जमीन को खुर्दबुर्द कर बेचा, भूमाफिया गिरफ्तार
पुलिस ने भिजवाया जेल
जोधपुर, शहर की उदयमंदिर पुलिस ने जमीन धोखाधड़ी पूर्वक बेचने वाले एक भूूमाफिया को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया है। उसने अपने एक रिश्तेदार की जमीन को धोखाधड़ी पूर्वक किसी अन्य को बेच दिया था। गत वर्ष अक्टूबर में इस बारे में केस दर्ज हुआ था। आरोपी के खिलाफ पहले से ही सात मामलों में चालान हो रखा है। वह खुद प्रोपर्टी का कारोबारी है।
उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि मूलत: ओसियां तहसील के भलासरिया हाल न्यू बीजेएस कॉलोनी में रहने वाले देवीसिंह भलासरिया पुत्र बागसिंह को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ पिछले साल अक्टूबर में उसके रिश्तेदार प्रताप सिंह की तरफ से जमीन धोखाधड़ी में केस दर्ज कराया गया था। आरोपी ने उसकी डिगाड़ी स्थित जमीन को धोखे से किसी कुलदीप नाम के शख्स को बेच दी थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही उदयमंदिर थाने में 12 और मथानिया में एक प्रकरण जमीन धोखाधड़ी के दर्ज हो रखे हैं। सात मामलों में चालान भी हो रखा है। उसे 4 मार्च को गिरफ्तार किया गया। एक दिन की पुलिस अभिरक्षा के बाद रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews