पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास जल्द प्रारंभ होगा-डीआरएम

  • 96 करोड़ रुपए की लागत से बदलेगी पाली मारवाड़ स्टेशन की तस्वीर
  • नया भवन स्थानीय संस्कृति व स्थापत्य कला से प्रेरित होगा
  • यात्रियों को मिलने लगेगी विश्वस्तरीय सुविधाएं
  • दो वर्षों में बनकर तैयार होगा सुविधायुक्त नया स्टेशन

जोधपुर(डीडीन्यूज),पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास जल्द प्रारंभ होगा-डीआरएम। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत जोधपुर मंडल के पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य जल्द प्रारंभ कराया जाएगा। इस पर 96 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारियों की टीम के साथ पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन का अवलोकन करने के बाद बताया कि पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन जोधपुर मंडल का महत्वपूर्ण और प्राचीन स्टेशन है जिसका अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास का कार्य कराया जाएगा जिससे यात्रियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी।

उन्होंने बताया कि स्टेशन का पुनर्विकास का कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ कराया जाएगा जिसमें नए स्टेशन भवन की डिजाइन स्थानीय संस्कृति,विरासत,स्थापत्य और वास्तुकला से प्रेरित होगी।

इस अवसर पर डीआरएम ने रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण करते हुए यात्री सुविधाओं का जायजा लिया तथा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के नक्शे को बारीकी से देखा और मौजूद अधिकारियों को पुनर्विकास से संबंधित सभी कार्य योजनाबद्ध तरीके करने के निर्देश देते हुए कहा कि स्टेशनों का पुनर्विकास आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं व बेहतर यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है जिसके तहत इमारत के हेरिटेज लुक और आधुनिकता का समावेश होगा।

जोधपुर मंडल का तीसरा बड़ा स्टेशन जिसका होगा मेगा रिडेवलपमेंट
डीआरएम ने कहा कि जोधपुर और जैसलमेर के बाद पाली मारवाड़ ऐसा तीसरा बड़ा स्टेशन होगा जिसका सिरे से पुनर्विकास कराया जाएगा। इससे न केवल यात्री सुविधाओं बल्कि ट्रेनों की संख्या में भी वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि इसमें जैसलमेर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य लगभग पूरा हो चुका है तथा जोधपुर का प्रगति पर है।

जोधपुर: रेलवे स्टेशन यार्ड में अब तीसरी आंख से निगरानी

पुनर्विकास के बाद मिलेगी इतनी सुविधाएं
-चार लिफ्ट व चार एस्केलेटर्स की स्थापना से विशेषकर दिव्यांग और बुजुर्ग यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आने जाने में सुविधा होगी।

-सर्कुलेटिंग एरिया का सिरे का विकास होगा जिसमें चार पहिया व दो पहिया वाहनों की अलग-अलग पार्किंग होगी।

-नई बिल्डिंग में वेटिंग हॉल,एटीएम मशीन,शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, एग्जीक्यूटिव लॉज,दिव्यांग अनुकूल सुविधाएं,12 मीटर चौड़ाई के फुट ओवर ब्रिज जैसी सुविधाओं का प्रावधान रखा जाएगा।

-स्टेशन पर यात्रियों के प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनेंगे।

-प्लेटफॉर्म की सतह और लंबाई बढ़ेंगी तथा यात्री सुविधा के लिए शेड की भी लंबाई बढ़ाई जाएगी।

ये अधिकारी थे साथ
इस दौरान डीआरएम के साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) मनोहर सिंह,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर जोगेंद्र मीणा,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (संकेत व संचार),वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनियर(कर्षण) विपिन कुमार व वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर नितेश कुमार मीणा सहित अनेक अधिकारी,निरीक्षक व सुपरवाइजर्स भी थे।

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025