उदयमंदिर थाने का पुलिस कमिश्नर ने किया शुभारम्भ

जोधपुर, पूरे राजस्थान प्रदेश के पुलिस थानों में आने वाले फरियादियों के लिए स्वागत कक्ष के नवाचार को जोधपुर में भी लगभग पूरा कर लिया गया है। अंतिम चरण में स्वागत कक्ष तैयार करने के साथ फरियादियों के लिए शुरू कर दिए हैं। पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने उदय मंदिर पुलिस थाने में स्वागत कक्ष का शुभारंभ करने के साथ वृक्षारोपण कर पुलिस के सिपाहियों को भी वृक्ष वितरित किए।

जोधपुर कमिश्नरेट स्वागत कक्ष

पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने स्वागत कक्ष का शुभारंभ करने के साथ अपनी प्रतिक्रिया भी विजिटर बुक में लिखी। इस दौरान समाजसेवी जसवंत सिंह कछवाहा, राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रणजीत जोशी व नाथू सिंह भाटी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। दूसरी ओर डीसीपी आलोक श्रीवास्तव, भुवन भूषण और राजेश मीणा के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी भी कार्यक्रम मौजूद थे।

थानाधिकारी राजेश यादव ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस कमिश्नर जोस मोहन की अगवानी की और थाने के तमाम व्यवस्थाओं से अवगत कराया। पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लगभग सभी पुलिस थानों में स्वागत कक्ष स्थापित कर दिए गए हैं और स्वागत कक्ष में तमाम आवश्यक जानकारी फरियादियों के लिए उपलब्ध कराई गई है।

ये भी पढ़े – वे शोर करेंगे, हम काम करेंगे- शेखावत

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी  डाउनलोड करें– https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews