rape-victim-dies-in-jodhpur-protest-at-mgh

दुष्कर्म पीडि़ता की जोधपुर में मौत, एमजीएच पर धरना

एक करोड़ मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग

जोधपुर,संभाग के बाड़मेर जिले के पचपदरा में दुष्कर्म के बाद थिनर डालने से झुलसी महिला की महात्मा गांधी हॉस्पिटल में इलाज के समय शुक्रवार की देर रात मौत हो गई। महिला की मौत के बाद अब परिजन और समाज के लोग विभिन्न मांगों को लेकर महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी के बाहर धरना दे रहे हैं।

परिजनों ने मांगे नहीं मानने तक शव को उठाने से इनकार कर दिया है। धरना स्थल पर परिजनों और समाज के लोगों से समझाइश के लिए पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, शहर विधायक मनीषा पवार,पशुधन कल्याण बोर्ड अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी भी पहुंचे। खबर लिखे जाने तक परिजनों और समाज के लोगों के साथ बातचीत चल रही थी।

ये भी पढ़ें- रेलवे रिजर्वेशन कार्यालय में यात्री बैग भूला,शातिर ने बैग में से लेडिज पर्स उड़ाया

rape-victim-dies-in-jodhpur-protest-at-mgh

धरना प्रदर्शन में यह मांगे रखी

शनिवार की सुबह सामाजिक संठगनों एवं परिजन की तरफ से परिवार को 1 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि देने की मांग की है। इसके अलावा पचपदरा पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की जा रही है। जिन्होंने समय रहते कार्रवाई नहीं की थी। इस मांग के अलावा परिजन एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, बालोतरा पुलिस थाना अधिकारी को निलंबित करने,पीडि़त परिवार को सरकारी योजनाओं की सुविधा देने की मांग प्रशासन से की गई है।

ये भी पढ़ें- पॉक्सो एवं यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार

यह है मामला

घटना 6 अप्रैल की बताई जा रही है। बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना इलाके में 6 अप्रैल को पड़ौसी युवक ने घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म किया फिर थिनर डालकर उसे जिंदा जला दिया। बुरी तरह झुलसी महिला की इलाज के बीच मौत हो गई थी। महिला को घर में अकेली पाकर आरोपी युवक ने दुष्कर्म किया था। पीडि़ता जब चीखने-चिल्लाने लगी तो युवक ने उसे जला दिया। महिला गंभीर रूप से झुलस गई। उसे उपचार के लिए बालोतरा के एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर किया गया था। पुलिस ने आरोपी शकूर नाम के शख्स को हिरासत में भी लिया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews