रानीखेत व इंदौर एक्सप्रेस बदले मार्ग से होगी संचालित

जोधपुर,रानीखेत व इंदौर एक्सप्रेस बदले मार्ग से होगी संचालित।उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल पर तकनीकी कार्य करवाए जाने के कारण रानीखेत और इंदौर एक्सप्रेस शुक्रवार को परिवर्तित मार्ग वाया मेड़ता रोड संचालित की जाएगी।

इसे भी पढ़ें – फ्लैट में हुई 70 लाख की चोरी का आरोपी निकला परिचित,गहने बरामद

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अजमेर मंडल के बगड़ी नगर-सोजत रोड स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या-561 पर आरसीसीसी बॉक्स डालने हेतु ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण रानीखेत और इंदौर एक्सप्रेस ट्रेनों का शुक्रवार को संचालन प्रभावित होगा।

इन कारणों से ट्रेन 14801/ 14802,जोधपुर-इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस 27 दिसंबर को आवागमन में मेड़ता रोड-फुलेरा-अजमेर के रास्ते चलाई जाएगी तथा परिवर्तित मार्ग में यह मेड़ता रोड,डेगाना व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

उन्होंने बताया कि इस कार्य के कारण ट्रेन 15013,जैसलमेर- काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस जो 27 दिसंबर को जैसलमेर से रवाना होगी वह जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा के परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी तथा मार्ग के मेड़ता रोड व डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इसी प्रकार 26 दिसंबर को काठगोदाम से रवाना हुई ट्रेन 15014,काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस भी मेड़ता रोड के मार्ग से जोधपुर-जैसलमेर आएगी।