जोधपुर, शहर के सांस्कृतिक संस्थान संगीत किसलय भारतीय संस्कृति में रचे बसे भारतीय लोक संगीत के संरक्षण के लिए और उत्थान के लिए भी समय समय पर अनेकों कार्यक्रम आयोजित करती रहती है इसी कड़ी में फागुन मास में होली गायन प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है।

Ran Hori Chang Hori Shyam Hori Singing Competition

संस्था सचिव सतीश बोहरा ने बताया कि फागुन मास में जहां चारों ओर जनमानस फागुन गीत नृत्य व भक्ति रस में मदमस्त रहता है वहीं पर इस मास में सामाजिक कुरीतियों का पर्दाफाश करने का भी यह एक अनोखा पर्व माना जाता है। इस मास में जहां पर सामाजिक कुरीतियों पर कटाक्ष करते हुए उनके बारे में गायन के माध्यम से लोगों को बताया जाता है। समाज के सभी आयु वर्ग के लोग एक साथ मिलकर के नृत्य इत्यादि भी करते हैं और भगवान कृष्ण के मंदिरों मैं भक्ति रस व गुलाल और पुष्पों की होली की मस्ती में छाए रहते हैं।

इस प्रतियोगिता के कुछ चुनिंदा विषय रखे गए हैं जिसमें सर्वप्रथम रण होरी इसमें प्रतियोगी स्वतंत्रता सेनानी जब होरी मास के अंदर अंग्रेजों को भारत से हटाने के लिए होली में गीत गाया करते थे और समाज को जागरूक करते थे आजादी प्राप्त करने के लिए इस प्रकार के गीत लिए जा सकते हैं।

द्वितीय विषय जो लिया गया है वह है चंग होली इस प्रकार की होरियो में जहां कुछ पुरुष समूह मिलकर के चंग की थाप के साथ अनेकों प्रकार की सामाजिक कुरीतियों को गाया करते थे ताकि समाज जागरूक रहें और समाज में कुरीतियां करने वाले डरते रहे, इस प्रकार के परंपरागत होली गीत गाए जा सकते हैं।

तृतीय विषय में श्याम संग होरी- पूरे होरी मास के अंदर भगवान कृष्ण के जहां भी मंदिर है वहां पर गुलाल संघ और पुष्पों के संग होरी खेली जाती है और साथ ही गायन भी गाए जाते हैं परंपरागत होली भजन ही इसमें प्रस्तुतीकरण में प्रतिभागी प्रस्तुत कर सकते हैं, इस प्रतियोगिता में विशेष तौर पर परंपरागत गाए होरी गायन ही लिए जाएंगे। कोई प्रकार का फिल्मी गायन जो होरी का है वह इसमें मान्य नहीं होगा। यह प्रतियोगिता पूर्ण रूप से निशुल्क है।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त योग्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे और यह प्रतियोगिता ऑनलाइन की जाएगी। योग्य प्रतिभागियों को ऑफलाइन बुला कर उनका मंच पर प्रदर्शन करवाया जाएगा। 2 मिनट का गाया वीडियो वाट्सएप या जीमेल पर भेजा जा सकता है वाट्सएप नंबर है 09414476545 ईमेल आईडी है satish.bohra@gmail.com प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2021 रहेगी।