पांच दिवसीय श्री रामदेव लीलामृत खम्मा खम्मा कथा

जोधपुर, भगत की कोठी स्थित कृष्ण मंदिर में महिला मंडल और समस्त भगत की कोठी निवासियों की ओर से चल रही कथा के तहत गुरुवार को कथावाचक महेंद्रसिंह पंवार ने रामदेव लीलामृत खम्मा खम्मा कथा में प्रथम दिन लोक देवता रामदेवजी के वंशावली का परिचय देते हुए ओतप्रोत प्रसंग सुनाया। जिसमें अजमालजी को द्वारका में भगवान ने चारभुजा नाथ धारण कर दर्शन दिए और उनके घर अवतार लेने का वरदान दिया। कथा में बिरमदेव के जन्म और रामदेवजी के अवतार, बाल लीलाओं के वर्णन और राक्षस भैरव का वध कर उद्घार करने का प्रसंग सुनाया। प्रसंग के दौरान भजन गायक मुकेश गौड़, पंकज जांगिड़, अजयसिंह सोढा, विजयसिंह सोलंकी, महेंद्र सुथार, वैभव वैष्णव, गजेंद्रसिंह पंवार, मोहित सोढा आदि सहयोगियों ने भजनों की प्रस्तुति दी।