जोधपुर, पावटा सी रोड इनकमटैक्स ऑफिस के पास रहने वाले गजेन्द्र जाँगिड़ को कई बार रक्तदान, समाजसेवा, आपातकालीन चिकित्सा व अन्य सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया है। कोरोनाकाल के चलते आपातकाल में अपनी सेवाएं देकर जरूरतमंद लोगों को आपाताकालीन स्थिति में कोविड प्लाज्मा व रक्तदान करवाया जिसके चलते इनको रक्तवीर की उपाधि से नवाजा गया।

raktveer jangid received jodhpur ratna award.

जाँगिड़ को वर्तमान में मानवाधिकार न्याय सुरक्षा ट्रस्ट नई दिल्ली की ओर से जोधपुर के कायलाना रोड स्थित होटल सिध्दार्थ इंटरनेशनल में आयोजित जोधपुर रत्न सम्मान समारोह सीजन-2 में सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकारीता के अपने अनुकरणीय योगदान के लिए “जोधपुर रत्न” दिया गया।

गजेंद्र ने बताया कि उन्होंने जोधपुर ही नही बल्कि पूरे राजस्थान में 36 कौमों को समर्पित अपनी सेवाएं दी हैं। अब तक कुल 3270 यूनिट रक्तदान करवा चुके हैं। जिसमें 84 एसडीपी, 74 कोविड प्लाज्मा, 28 अन्य प्लाज्मा, 35 ब्लड, 2 एसडीपी, 2 प्लाज्मा कुल मिलाकर 3247 प्रकार की आपातकाल स्थिति में रक्तदान कर अपना अनुकरणीय योगदान दिया।
उन्होंने आमजन को जागरूक करते हुए कहा कोरोना ने पुनः अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है इसलिए सभी मुँह पर मास्क, उचित दूरी व स्वास्थ्य विभाग की समस्त गाइड लाइनों का पालन करें। अपने घर में रहें, सुरक्षित रहें। जहाँ आवश्यक हो तो जरूरतमंद लोगों की आपातकाल में हर सम्भव व्यवस्था करें।