BSF

बीएसएफ जवानों की कलाई पर बांधे रक्षा सूत्र,छलके खुशी के आंसू

श्याम भक्ति सेवा संस्थान का बीएसएफ मुख्यालय में राखी पर्व आयोजन

जोधपुर(डीडीन्यूज),बीएसएफ जवानों की कलाई पर बांधे रक्षा सूत्र,छलके खुशी के आंसू।रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को समर्पित है,श्याम भक्ति सेवा संस्थान ने राखी के अवसर पर देशसेवा और राष्ट्रप्रेम के उत्सव के रूप में मनाते हुए अध्यक्ष मोनिका प्रजापत ने टीम के साथ बीएसएफ के जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर खुशियां बांटी।

यह भी पढ़िए – जोधपुर: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 25 को करेंगे आदर्श डिफेंस एंड स्पोर्ट्स अकादमी का लोकार्पण

संस्थान के सचिव राजकुमार रामचंदानी ने बताया कि संस्थान अध्यक्ष मोनिका प्रजापत के निर्देशन में सदस्यों ने परंपरागत तरीके से जवानों की आरती उतारी,तिलक लगाया और राखी बांधकर मिठाई खिलाई। संस्थान ने न केवल देश की रक्षा में तैनात जवानों के प्रति सम्मान प्रकट किया,बल्कि उनकी हौसला अफजाई भी की। रक्षाबंधन कार्यक्रम में बीएसएफ के जवान भावुक और प्रफुल्लित नजर आए।

जवानों ने बताया कि यह आयोजन उन्हें उनके घर और परिवार की याद दिला गया। उन्होंने संस्था का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन में श्याम भक्ति सेवा संस्थान परिवार के सदस्य कन्हैया लाल सबनानी, प्रभांशु जोशी,निश्चल सोलंकी,नेहा असवानी,पूजा भाटी,तेज कंवर सांखला,तन्मय भाटी,मनीष भाटी, लक्की गोयल,ऋषि प्रजापत,नवीन भाटी,नितिन आचार्य,मोहित हेड़ा, रामेश्वर जांगिड़,पुखराज जांगिड़, दमयंती जांगिड़,ललिता प्रजापत, धनेश प्रजापत,प्रिया जांगिड़,पूजा जांगिड़,भूमित्र जोशी,अक्षिता राजपुरोहित,भवानी राजपुरोहित, मनीष पंवार,विवान भाटी,अथर्व भाटी और मनीष गहलोत ने शिरकत की।

बीएसएफ के अधिकारी कैलाशचंद यादव,मुकेश कुमार यादव,शिव कुमार पटेल,कमलेश रोलानिया, मानसिंह राठौड़,आरके मीणा, राकेश पटेल व बड़ी संख्या में जवानों ने शिरकत की। अध्यक्ष मोनिका प्रजापत ने कहा कि यह आयोजन देश की सीमाओं पर तैनात जवानों के प्रति सामाजिक कृतज्ञता और आत्मीयता प्रकट करने का एक प्रयास था,जिससे यह संदेश गया कि पूरा देश उनके साथ है,उन्हें याद करता है और उनके त्याग का सम्मान करता है।

सीमा सुरक्षा बल जोधपुर मुख्यालय के आईजी एमएल गर्ग ने अपने संदेश में कहा कि सैनिक जब घर- परिवार से दूर देश की सेवा में होते हैं,तब समाज का यह स्नेह और सहयोग उन्हें नई ऊर्जा देता है। श्याम भक्ति सेवा संस्थान द्वारा किया गया यह आयोजन सभी जवानों के लिए अत्यंत भावुक और प्रेरणा दायक रहा।


विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए