राजपूताना एण्ड सेन्ट्रल इण्डिया कप का फाइनल आज
पोलो फैक्ट्री 61 कैवेलरी व अचीवर्स डीबी रियल्टी के बीच दोपहर 3 बजे खेला जायेगा
जोधपुर, जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट,जोधपुर के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान, एयरफोर्स रोड, पाबूपुरा में चल रहे 22वें जोधपुर पोलो सीजन 2021 में गुरुवार 22 दिसम्बर को राजपूताना एण्ड सेन्ट्रल इण्डिया कप (10 गोल) टूर्नामेंट का फाइनल पोलो फैक्ट्री 61 कैवेलरी व अचीवर्स डीबी रियल्टी टीमों के बीच दोपहर 3 बजे खेला जायेगा।
जोधपुर पोलो एवं इक्वीस्टेेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के मानद सचिव कर्नल उम्मेदसिंह ने बताया कि पोलो फैक्ट्री 61 कैवेलरी टीम की ओर से मेजर मृत्युंजय सिंह, मेजर अमन सिंह दो हैण्डीकेप, गौरव सहगल तीन हैण्डीकेप व चार हैण्डीकेप के खिलाड़ी सिद्धांत शर्मा तथा अचीवर्स डीबी रियल्टी टीम की ओर से जयवीरसिंह गोहिल,राज्य के खेलमंत्री अशोक चान्दना, सैय्यद शमशेर अली चार हैण्डीकेप व पांच हैण्डीकेप के अर्जेन्टीना के खिलाड़ी डेनियल ओटामेंडी खेलेंगे। मैच के अम्पायर उदय कलान व सिमरन सिंह शेरगिल, रैफरी कर्नल रवि राठौड़ वीएसएम (सेनि) तथा काॅमेट्री सिद्धार्थसिंह रोहिट करेंगे।
जोधपुर पोलो सीजन 2021 के आगामी आकर्षण
जोधपुर पोलो सीजन 2021 में शुक्रवार 24 दिसम्बर से महाराजा आॅफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप (10 गोल) टूर्नामेंट शुरु होगा। इस अन्तिम टूर्नामेंट का फाइनल 30 दिसम्बर को खेला जायेगा। एक दिवसीय मैच के तहत शनिवार 25 दिसम्बर को भंवर बाईजीलाल वारा राज्ये पोलो कप, रविवार 26 दिसम्बर को आर्मी कमांडर सदर्न कमांड द्वारा प्रस्तुत आर्मी कमांडर्स कप के तहत मैच खेले जाएंगे। बुधवार 29 दिसम्बर को एओसी-इन-सी, एसडब्ल्सूएसी, इण्डियन एयरफोर्स द्वारा प्रस्तुत लोंगेवाला पोलो कप का एक दिवसीय मैच खेला जायेगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews