राजभाषा सामान्य प्रश्नोत्तरी स्पर्धा आयोजित
जोधपुर(डीडीन्यूज)।राजभाषा सामान्य प्रश्नोत्तरी स्पर्धा आयोजित। राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में राजभाषा सामान्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें रेलकर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए – जोधपुर से रद्द ट्रेनों का संचालन मंगलवार से होने लगेगा बहाल
राजभाषा अधिकारी नरेंद्र सिवासिया ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के निर्देश पर राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यक्रमों के तहत आयोजित राजभाषा सामान्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विभिन्न शाखाओं के 22 प्रतिभागी शामिल हुए। आयोजन संयोजक सहायक कार्मिक अधिकारी राधेश्याम चितारा के अनुसार विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।