राजस्थानी लोक कलाकार देंगे प्रस्तुति

जोधपुर के 566 वें स्थापना दिवस

जोधपुर,राजस्थानी लोक कलाकार देंगे प्रस्तुति। जोधपुर के 566 वें स्थापना दिवस के अवसर पर 12 मई को पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा जोधपुर के विभिन्न पर्यटक स्थलों मेहरानगढ़,जसवंत थड़ा, उम्मेद भवन पैलेस,राजकीय संग्रहालय मण्डोर,राजकीय संग्रहालय उम्मेद उद्यान,मण्डोर उद्यान तथा घण्टाघर में प्रातः 8 से 12 बजे तक राजस्थानी लोक कलाकारों की प्रस्तुति का आयोजन करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें – केदारनाथ मंदिर के कपाट शुक्रवार सुबह खुलेंगे

पर्यटन स्वागत केन्द्र,जोधपुर की सहायक निदेशक डॉ.सरिता फिड़ौदा ने बताया कि इस आयोजन में कालबेलिया नृत्य,लंगा गायन, शहनाई वादन,नौपत वादन, रावण हत्था वादन,कच्छी घोड़ी नृत्य एवं तीन ढोल वादन से संबधित विभिन्न राजस्थानी लोक कलाकरों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews