राजस्थान सब जोन स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।राजस्थान सब जोन स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ। राजस्थान सब जोन स्पोर्ट्स मीट केंद्रीय राजस्व एवं सांस्कृतिक बोर्ड उप क्षेत्रीय खेल कूद प्रतियोगिता (दिल्ली राजस्थान) 2024-25 का शुभारंभ गौशाला मैदान में शुक्रवार से शुरू हुआ।
इसे भी पढ़ें – होटल पर पुलिस की रेड,719 ग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद
इस दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का उद्घाटन आज क्रीडाशाला संगम केंद्र,गौशाला मैदान में महेंद्र रंगा, मुख्य आयुक्त,केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर जोन जयपुर(CGST) ने किया। इस अवसर पर राम कृष्ण पुरोहित (अर्जुन पुरुस्कार विजेता) अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर अनंत कृष्णन, आयुक्त केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर ने मुख्य अतिथि महेंद्र रंगा और अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह्य प्रदान कर स्वागत किया। उपस्थित सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि ने ध्वजा रोहण किया और सभी प्रतियोगियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया।
इसके साथ ही दो दिवसीय केंद्रीय राजस्व एवं सांस्कृतिक बोर्ड उप क्षेत्रीय खेल कूद प्रतियोगिता (दिल्ली राजस्थान) 2024-25 का गौशाला मैदान, जोधपुर में विधिवत रूप से शुरू हुआ।