राजस्थान सब जोन स्पोर्ट्स मीट संपन्न

आयकर विभाग के मुख्य आयुक्त सुधांशु शेखर झा लॉन टेनिस में विजेता

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।राजस्थान सब जोन स्पोर्ट्स मीट संपन्न। केन्द्रीय वस्तु एव सेवा कर जोधपुर आयुक्तायलय द्वारा केंद्रीय राजस्व एवं सांस्कृतिक बोर्ड उप क्षेत्रीय खेल कूद प्रतियोगिता (दिल्ली राजस्थान) 2024-25 का समापन शनिवार को मुख्य अतिथि सुधांशु शेखर झा, मुख्य आयुक्त आयकर विभाग तथा विशिष्ट अतिथि गौरव अग्रवाल जिला कलेक्टर ने किया।

इसे भी पढ़ें – चुनौतियों का सामना कर विषम परिस्थितियों में समायोजन स्काउटस का धर्म-डॉ जाखड़

कार्यक्रम में सीजीएसटी दिल्ली, सीजीएसटी जयपुर,आयकर विभाग दिल्ली,आयकर विभाग जयपुर एवं सीबीआइसी दिल्ली के अधिकारियों ने बास्केट बॉल,वॉलीबॉल,बैडमिंटन, एथलीट,लॉन टेनिस,कॉन्ट्रैक्ट ब्रिज,शतरंज,कैरम,बॉडी बिल्डिंग,स्क्वैश,फुटबॉल, टेबल टेनिस की स्पर्धाओं में भाग लिया। महिला सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब रितिका,सीजीएसटी दिल्ली को,पुरुष सर्वश्रेष्ट एथलीट सुमीत कुमार लोचब,आयकर विभाग दिल्ली रहे तथा टीम चैंपियन आयकर विभाग दिल्ली रही।

सुधांशु शेखर झा,मुख्य आयुक्त, आयकर विभाग लॉन टेनिस (50+) एकल में विजेता रहे व क्रिकेट में भी भाग लिया। हॉकी,फूटबाल,बास्केट बाल,क्रिकेट कबड्डी में विजेता आयकर दिल्ली की टीम रही। चेस महिला आयकर विभाग दिल्ली,चेस पुरुष वर्ग में सीजीएसटी जयपुर रही। विजेताओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार अतिथियो द्वारा दिए गए।

समापन समारोह का मंच संचालन रामसिंह गुर्जर,संयुक्त आयुक्त ने कर सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। अनंत कृष्णन, आयुक्त, केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर व महीपाल सिंह,अपर आयुक्त ने प्रतिभागियों को उत्साह पूर्वक भाग लेने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर अलका राजवंशी जैन आयुक्त,आयकर विभाग, उत्साह चौधरी कमिश्नर जोधपुर विकास प्राधिकरण (JDA),करनी दान,एडिशनल कमिश्नर,आयकर विभाग भी उपस्तिथ रहे। खेल जगत के पदम पुरस्कार विजेता रामसिंह का सम्मान किया। अतिथियों का सम्मान अपर आयुक्त ज्ञानेंद्र कुमार त्रिपाठी व मुकेश कटारिया ने किया।