मदरसा शिक्षा सहयोगियों को नियमित करने हुई मांग

जोधपुर, राजस्थान के विभिन्न जिलों से गये मदरसा पैराटीचर्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में ऑल इण्डिया कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी को मदरसा पैराटीचर्स को नियमित करने की मांग सहित विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा।

इमरान मदरसा पैराटीचर्स ज्ञापन

राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ के प्रदेशाध्यक्ष आजम खान पठान ने बताया कि इमरान प्रतापगढी के साथ हुई शिष्टाचार भेंट उम्मीदों भरी रही। उन्होंने बताया कि ज्ञापन में विभिन्न मांगे की गई है, जिनमें मदरसा पैराटीचर्स को चुनावी घोषण पत्र-2018 के अन्तर्गत किये गए वादे अनुसार नियमित किया जाए, इनके सेवा नियम तुरंत प्रभाव से लागु कराएं,

इमरान मदरसा पैराटीचर्स ज्ञापन

मदरसा शिक्षा सहायक 2013 के 6000 पदों पर जल्द से जल्द मेरीट लिस्ट निकाल कर नियुक्ति प्रदान कराएं, मदरसा शिक्षा सहयोगी जो स्वयं के गृह जिले से बाहर अन्य जिलों के लगे हुए है उनको स्वयं के जिले में रिक्त पदों पर समायोजित किया जाए,

Sales started check price & details 👆

मदरसा पैराटीचर्स का मानदेय बढ़ाने एवं इन्हें तृतीया श्रेणी शिक्षक के समान करने, वार्षिक मानदेय वृद्धि 400रू जो 2020 -21 तुरंत प्रभाव से जारी करावें।

ये मदरसा पैराटीचर्स वर्ष भर शिक्षण कार्य के साथ-साथ पोषाहार से लेकर बीएलओ, चुनावी ड्यूटी आदि कई सरकारी कार्यो को अंजाम दे रहे हैं। यह ज्ञापन इमरान प्रतापगढी सहित ऑल इण्डिय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भी भिजवाया गया है।

>>> नशा मुक्ति केंद्र में हुई दोस्ती के बाद तीन दोस्तों ने लूटा

Click on the image to check details👆
Amazon
Click on the image